दरभंगा, सितम्बर 23 -- अलीनगर। इजरहटा गांव में मां दुर्गा का पूजनोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ। इस अवसर पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। भाजपा दरभंगा पूर्वी जिला महामंत्री व समाजसेवी संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने भी शिरकत की। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि नवरात्र का पर्व हमारे जीवन में नई ऊर्जा, शक्ति और समृद्धि का संचार करता है। इस अवसर पर हम सभी मिलकर मां दुर्गा के आशीर्वाद से अपने जीवन को सशक्त बनाएं और समाज में अच्छाई की स्थापना के लिए कदम बढ़ाएं। इस मौके पर अध्यक्ष सतो साहू, कपिलेश्वर साहु, दिलखुश कुमार, अजय यादव, अरुण साहु, विजय कुमार मुखिया, मनोज यादव, केदार नाथ पूर्वे, नवीन शाह, संजय राउत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...