लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- औरंगाबाद विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाली इछना फीडर की लाइन 20 घंटे तक बंद रहती है। फसलें बिना पानी के दम तोड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। औरंगाबाद विद्युत उपकेन्द्र से संचालित इछना फीडर की बिजली व्यवस्था पिछले एक सप्ताह से 24 घंटो में बमुश्किल 3 से 4 घंटे आपूर्ति हो रही है। आलम यह है कि संविदा कर्मचारी के द्वारा इस व्यवस्था को सही करने में रुचि नहीं ली जा रही या फिर कर्मचारी जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन नहीं कर रहे हैं। लोगों की माने तो उपखण्ड अधिकारी व जेई के कर्मचारी खुद जेई का ही फोन नहीं उठाते। मजबूरन जेई अपने अतिरिक्त कार्यभार होने के चलते इस विद्युत उपकेंद्र पर अन्य फीडर के कर्मचारियों को लगाकर खराब पड़ी लाइनों को सही कराने का कार्य किया जाता है। संविदा कर्मचारी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं जि...