सराईकेला, नवम्बर 18 -- सरायकेला, संवाददाता । जिला एवं प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न आजीविका संवर्धन योजनाओं, कार्यक्रमों तथा क्रेडिट लिंकेज से संबंधित प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन एवं समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को समाहरणालय सभागार में झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज (जेएसएलपीएस) एवं डिस्ट्रिक्ट लाइवी हुड को-ऑर्डिनेशन कमेटी की समीक्षा बैठक हुई। इसमें उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम, जेएसएलपीएस सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने प्रत्येक गांव में दीदी किराना दुकान समेत स्वरोजगार आधारित इकाइयों का संचालन सुनिश्चित करें। इच्छुक दीदियों को...