अमरोहा, मार्च 6 -- सैदनगली। थाने में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने अपील करते हुए कहा कि ईद और होली प्रेम पूर्वक मनाएं। कोई नई परंपरा न डालें। एक-दूसरे की भावना का ख्याल रखें। सीओ दीप कुमार पंत ने कहा कि होली के त्योहार पर बहुत ही सावधानीपूर्वक रंग डालें। किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति पर उसकी इच्छा के विरुद्ध रंग न डालें। कोई असंवैधानिक कार्य दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत थाने में दें। इस दौरान थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक, सभासद अमित गुर्जर, दानिश बाकरी, भगवत शरण, अथर अहसान, शहरोज इकबाल, कारी सखावत हुसैन, सुभाष चंद्र शर्मा, दीपक कुमार, हाफिज मंजर, सुलेमान प्रधान, हरिराज प्रधान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...