मुरादाबाद, जुलाई 5 -- मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को आयुक्त सभागार में बैठक हुई। इस दौरान कृषि एवं कृषि से संबंधित विभागों के मंडलीय अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों प्रभारियों के साथ मंडल स्तर पर तैयार की जा रही कृषि पुस्तिका से संबंधित सूचनाओं के एकत्रीकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने ऑर्गेनिक खेती करने वाले कृषकों को एक प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा करने तथा उनकी एक कॉपरेटिव सोसाइटी बनाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस बात को देखने की आवश्यकता है कि कृषक जैविक- प्राकृतिक खेती स्वेच्छा से कर रहे हैं अथवा उनके ऊपर थोपा जा रहा है। इसके लिए ऐसी व्यवस्था करना उचित होगा कि कृषक अपनी इच्छा के अनुरूप जैविक खेती को देखकर उसको करने के लिए ऐसी सुविधा प्राप्त कर सकें। मंडलायुक्त ने कहा कि वर्तमान में प्रद...