जौनपुर, नवम्बर 13 -- सिंगरामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पहितियापुर गांव में स्थित इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार को मंदिर के संस्थापक कैप्टन सीएल दुबे की ओर से दो सौ ग्रामीणों को अंगवस्त्रम और कंबल देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले ग्रामीणों को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन सीएल दुबे ने कहा कि यह आयोजन ग्रामीणों के साथ आपसी सांमजस्य स्थापित करने के लिए किया गया है। इस धार्मिक स्थल पर हमेशा कुछ न कुछ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है ग्रामीणों की सेवा के लिए हमारी तरफ़ से कोई कोर कसर बाक़ी नहीं की जा रही है। समाज के हर श्रेणी के व्यक्ति के लिये सामाजिक समरसता का होना अतिआवश्यक है। समारोह की अध्यक्षता तारा दुबे, संचालन पूर्व प्रधान विपिन पांडेय ने किया। मंदिर के पुजारी दिलीप कुमा...