कोडरमा, जून 7 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय समेत तमाम मुस्लिम बहुल इलाकों में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को शांति, सौहार्द और अकीदत के साथ मनाया गया। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों ने नमाज अदा की और देश में अमन, भाईचारा व खुशहाली की दुआ की। नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी गई। गरचांच, मंडरिया, पिपचो, खेसकरी, कटहाडीह और बेको सहित प्रखंड के सभी क्षेत्रों में त्योहार उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल पूरी तरह सतर्क रहा। इस अवसर पर जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमीरुद्दीन मिस्बाही ने बकरीद की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की अल्लाह के प्रति बेपनाह वफादारी और कुर्बानी की मिसाल है। उन्होंने कहा कि "बकरीद ह...