नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- आगरा में वैवाहिक संबंधों में तकरार और घरेलू कलह का एक अजब मामला सामने आया है। शहर के लाजपंत कुंज इलाके में रहने वाली एक सरकारी स्कूल की टीचर अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत लेकर पहुंची है। पत्नी का आरोप है कि पति उसकी छोटी-छोटी इच्छाओं को भी पूरा नहीं कर रहा है। जानबूझकर उसकी इच्छाओं को टालता रहता है। उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। टीचर का पति भी सरकारी स्कूल में ही टीचर है। विवाहिता की बातें सुनने के बाद पुलिस ने फिलहाल हाथ खड़े कर दिए हैं और उसे परिवार परामर्श केंद्र जाने की सलाह दी है। शिकायती पत्र के अनुसार, पति और पत्नी दोनों ही सरकारी शिक्षक हैं और उन्हें अच्छी मासिक सैलरी मिलती है। पत्नी का मुख्य आरोप है कि पति का व्यवहार उसके साथ ठीक नहीं है, और वह लगातार उसकी आवश्यकताओं और छोटी-छोटी मांगों को ट...