गुमला, मई 22 -- घाघरा, प्रतिनिधि। डीडीसी दिलेश्वर महतो ने घाघरा प्रखंड के इचा गांव का दौरा कर विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएमश्री अपग्रेडेड हाई स्कूल इचा,आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान, आम बागवानी, कूप निर्माण सहित अन्य विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा। स्कूल पहुंचने पर डीडीसी ने बच्चों से कविता पाठ व गणित के फार्मूले पूछे और उन्हें पढ़ाई में निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने उमा देवी द्वारा संचालित पीडीएस दुकान और इचा स्थित आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। डीडीसी महतो ने शंकर उरांव और उसके सहयोगियों द्वारा छह एकड़ में लगाए गए आम बागवानी परियोजना का भी जायजा लिया। तत्पश्चात वे प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पुस्तकालय पहुंचे और वहां की वस्तु स्थिति से...