इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- श्री रामलीला महोत्सव में शुक्रवार की रात लंका दहन, मेघनाथ वध और कुम्भकर्ण वध की लीला का भव्य मंचन किया गया मंचन के दौरान उपस्थित श्रद्धालु राम भक्तिमय माहौल में झूम उठे लीला की शुरुआत हनुमान जी के लंका प्रवेश अशोक वाटिका और रावण दरबार में हनुमान-रावण संवाद से हुई जब हनुमान जी ने अपनी पूंछ में आग लगाकर संपूर्ण लंका दहन की तो मंच पर दर्शक जय श्रीराम के जयघोष करने लगे इसके बाद मेघनाथ वध का मंचन हुआ जिसमें लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने का दृश्य प्रस्तुत किया गया कलाकारों ने इस प्रसंग को इतनी प्रभावशाली शैली में निभाया कि दर्शक भावुक हो उठे अंत में कुम्भकर्ण वध की लीला का मंचन हुआ विशाल कद-काठी वाले कलाकार द्वारा कुम्भकर्ण का जीवंत अभिनय देखने लायक था भगवान श्रीराम द्वारा उसके वध का दृश्य...