हजारीबाग, मई 8 -- इचाक प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत रतनपुर और मनाई गांव में आयोजित श्री श्री 108 श्री राम जानकी सह शिव परिवार तथा रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन गुरुवार को प्रतिमाओं का नगर भ्रमण किया गया। जिसकी शुरुआत रतनपुर और मनाई में नवनिर्मित मंदिर स्थित यज्ञ मंडप से हुई। मंदिर प्रांगण से ढोल ताशा और बैजू के साथ निकली नगर भ्रमण शोभायात्रा में हजारों की संख्या में कन्या, महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्ग श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर प्रांगण से निकले नगर भ्रमण शोभायात्रा बरका खुर्द,दरिया,बरका कला,खुटरा,हसेल के अलावा संपूर्ण रतनपुर और मनाई गांव का भ्रमण के बाद मंदिर प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुआ।भगवा पताका हाथों में थामे श्रद्धालुओं ने खूब अबीर गुलाल उड़ाकर नगर भ्रमण की शोभा और बढ़ा दिया। इस दौरान हर हर महादेव,ओम नमः शिवाय, बोल बम, जय श्री राम के गगन भेदी...