हजारीबाग, मई 6 -- इचाक प्रतिनिधि प्रखंड के रतनपुर और मनाई गांव में बने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठापन को लेकर सोमवार सुबह भव्य जलयात्रा निकाली गई। इसमें दर्जनों गांव के करीब दो हजार महिला पुरुष कन्या और युवा श्रद्धालु शामिल हुए।जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता,जिप सदस्य रेणु देवी,मुखिया सीता कुमारी,सिकंदर कुमार राम ने जल यात्रियों को कलश देकर जलाशय की ओर रवाना किया। यज्ञ मंडप से रतनपुर के श्रद्धालु शिव शक्ति गंगा धाम स्थित कुर्तियां नदी और मनाई के जलयात्री प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के ऐतिहासिक तालाब पहुंचे।जहां यज्ञाचार्य काशी के धनंजय पांडे, वृंदावन के आशुतोष महाराज, वाराणसी के रजनीकांत शास्त्री ने वैदिक विधान से गंगा भूमि और पंच देवता पूजन के बाद कलश में पवित्र जल धारण कराया। यज्ञ में इंद्रदेव प्रसाद मेहता, जगदीश साव ,अनिल साव ,विनोद साव ,ध...