हजारीबाग, अगस्त 27 -- इचाक, प्रतिनिधि । प्रखंड अंतर्गत दरहा पंचायत के बभनी बांका गांव में हाथी ने मंगलवार की रात आठ बजे जमकर उत्पात मचाया। इसके बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के मकसद से घरों से निकल कर इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान हाथी मणिलाल मांझी के घर का दरवाजा ढहाते हुए अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। किंतु घर छोटा होने के कारण गजराज अंदर नहीं जा सके। हाथी द्वारा घर गिराए जाने से दीवार का मलबा गिरने से मणिलाल उर्फ बाबूलाल मांझी की पत्नी 48 वर्षीय फूलो देवी घायल हो गई। उसके सिर में चोट आई है। ग्रामीण युवक छोटे रविदास ने बताया कि हाथी खेतों में लगा धान, मक्का, अरहर और मूंगफली की फसल को रौंदकर बर्बाद कर किया। इससे लोगों में डर समाया हुआ है। हाथी के आने की सूचना वन कर्मियों को दिया। किंतु बुधवार शाम तक कोई वनकर्मी हाथी को ...