हजारीबाग, फरवरी 22 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक थाना से सटे सूर्य मंदिर तालाब के पास से वन कर्मियों के रेस्क्यू टीम ने एक लकड़बग्घा को रेस्क्यू किया है। लकड़बग्घा को हदारी एरिया के निचली सूर्य मंदिर छोटा तालाब के बांध पर लोहे के शिकंजा में फंसा देख लोगों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी संतोष कुमार को दिया। जिसके बाद सूचना सत्यापन के मकसद से सूर्यमंदिर के पास पहुंची। पुलिस गश्ती दल की टीम ने लकड़बग्घा को शिकंजा में फंसा देख,इसकी सूचना प्रशिक्षु आईएफएस मोहित कुमार वंशल को दिया। सूचना के बाद वंशल के नेतृत्व टीम का गठन किया गया। जिसके बाद 15 सदस्यीय रेस्क्यू दल सुरक्षा कवच और लोहे की जाली के साथ सूर्यं मंदिर तालाब पहुंची। जहां करीब डेढ़ घंटा मशक्कत के बाद लोहे के शिकंजे में फंसा लकड़बग्घा को रेस्क्यू कर लिया। लकड़बग्घा रात में पानी पीने के लिए बांध से...