हजारीबाग, सितम्बर 23 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के एनएच 33 से सटे दुर्गानगर इचाक मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने चार लाख के जेवरात से भरा बैग लूट लिया।अपराधी ने घटना को अंजाम सोमवार दिन 11 बजे दिया। अपराधियों द्वारा सरेआम घटना को अंजाम दिए जाने को लेकर व्यवसायि वर्ग ने पुलिसिया कार्य शैली पर उंगली उठाया है। घटना के बाबत जेवर व्यवसाय मिंटू सोनी कुटुमसुकरी ने बताया कि घर से जेवर से भरा बैग लेकर सोमवार को साढ़े दस बजे निकला।दुकान के पास पहुंचने पर बैग सामने रखकर दुकान खोलने लगा।एक ताला खोला ही था कि अचानक लाल रंग का एक पल्सर सामने रुका।जिससे एक युवक उतरा और पलक भपकते ही जेवर से भरा बैग लेकर भागने लगा। बैग लेकर अपराधियों को भागता देख पीछा किया लेकिन फूल एक्सीलेटर और स्पीड के साथ दोनों बरही की ओर भाग निकले। घटना का सूचना मिलते ही...