हजारीबाग, अप्रैल 11 -- इचाक, प्रतिनिधि। मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर और मुहर का उपयोग कर एलपीसी बनवाने और गरीबों की जमीन हेराफेरी के आरोपी बीरबल महतो,ग्राम बोंगा को इचाक पुलिस ढाई माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिस कारण बोंगा पंचायत के मुखिया उमेश प्रसाद मेहता ने क्षोभ जताया है।उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को अमीन कार्यालय गया था।अमीन महेश प्रसाद मेहता ने बताया कि बीरबल महतो ने एलपीसी बनवाने के लिए आवेदन दिया है। जिसके बाद उन्होंने आवेदन निकाल कर दिखाया। मैं अपना फर्जी हस्ताक्षर देख चौंक गया।अमीन ने पूछा क्या हुआ मुखियाजी? मैने साफ कह दिया कि आवेदन पर किया गया मुखिया का हस्ताक्षर और मुहर फर्जी है। जालसाजी के ऐसे कारनामा के आरोपी बीरबल महतो से गांव में पूछा तो उन्होंने इनकार कर दिया। जिसके बाद 21 जनवरी को जालसाजी के आरोपी बीरबल महतो के खिल...