हजारीबाग, जनवरी 31 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक के पुराना काली मंडा परिसर में चित्रांश परिवार के सहयोग से नवनिर्मित मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। चित्रांश परिवार के मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत साज एवं रंग रोगन से सजाया गया है। मंदिर और आसपास के गली मोहल्ले स्वच्छ करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंडप परिसर से कलश यात्रा तीन फरवरी को बाजे गाजे के साथ निकली जाएगी। जो प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के साथ कलश में जल धारण कर बुढ़िया माता मंदिर में माथा टेकते हुए जल पूर्ण कलश को यज्ञशाला में स्थापित किया जाएगा। पा...