हजारीबाग, जुलाई 12 -- इचाक, प्रतिनिधि। स्वदेश संस्था की ओर से लॉ एंड इक्विटी फाउंडेशन के सहयोग से मंगुरा पंचायत भवन में कानूनी सहायता एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें संस्था के सचिव सुधीर कुमार और लॉ एंड इक्विटी फाउंडेशन से सौरव राज शर्मा ने महिलाओं की कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। जिसने पारिवारिक कलह, महिला हिंसा, विधवा और डायन प्रताड़ना, दहेज प्रथा, बाल विवाह और निजी अधिकार शामिल है। सुधीर कुमार ने कहा कि स्वदेश संस्था सतरह वर्षों से समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। अधिवक्ता सौरव राज शर्मा ने महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दिया। कहा कि किसी पर निर्भर न रहकर अधिकारों की रक्षा करें। उन्होंने डायन प्रताड़ना और दहेज प्रथा के खिलाफ लगने वाले ऐक्ट के बारे में बताया । मौके पर प्रिंस चंद्र सोनी, देवी राहुल वर्मा बाल...