हजारीबाग, अप्रैल 11 -- इचाक, प्रतिनिधि। गुरुवार दोपहर बाद हुई ओला वृष्टि और मूसलाधार बारिश से खेतों में लगा जेठुआ सब्जी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। अचानक हुई ओला वृष्टि से खेतों में लगे शिमला मिर्च, टमाटर,खीरा, तरबूजा, कद्दू,नेनुआ और झिंगी को भारी नुकसान पहुंचाया है। डुमरांव और मुक्ततमा गांव के युवा किसान रंजीत मेहता और सुरेन्द्र मेहता ने बताया कि केसीसी लोन लेकर लगभग दस एकड़ लीज की जमीन पर विभिन्न सब्जी फसलों का खेती की गई। जिसमे फल लगाना शुरू हुआ था इसी बीच गुरुवार को आसमान से अचानक बरसते ओले से लहलहाती फसल चंद समय में जमींदोज हो गया। शेष बचे पौधे खेतों में लबालब पानी भरने से गलकर नष्ट हो गए। युवा किसानों ने बताया कि वे मौसम हुई बारिश और ओले ने जेठुआ सब्जी का खेती करने वाले किसानों के कमर तोड़कर रख दिया है। बताया कि करीब आधे घंटे की ओल...