हजारीबाग, अगस्त 21 -- इचाक प्रतिनिधि। चोरों ने एक ही रात स्कूल समेत तीन गांव के पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। इस बाबत हसेल गांव के रूपेंद्र रजवार,खूटरा के जागेश्वर प्रसाद कुशवाहा, भगवान कुशवाहा, बरकी कला जतांगबागी के जोधन महतो, मनोज मेहता ने थाना में आवेदन दिया हैं। नव प्राथमिक स्कूल हसेल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी ने बताया कि चोर स्कूल के मुख्य गेट के सिटकनी को अंदर और बाहर से तार से जकड़ दिया था। हालांकि कुछ भी चुराने में कामयाब नहीं हो सके। इधर चोरी की घटना को लेकर रूपेंद्र रजवार ने थाना में आवेदन दिया है जिसमें कहा है कि वे किसी काम से बाहर गये थे। घर खाली देखकर चोर मुख्य दरवाजा के ताला काटकर अंदर प्रवेश किया और सभी कमरे का ताला तोड़कर गोदरेज अलमीरा और बक्सा में रखा करीब 10 से 12 लाख के...