हजारीबाग, मई 10 -- इचाक प्रतिनिधि। इचाक 19 पंचायतों का प्रखंड है। इसमें करीब 98 राजस्व गांव हैं। ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए विभाग की ओर से 793 चापाकल लगाए गए हैं। प्रखंड में निजी तौर पर 248 चापाकल लगाए गए हैं। सरकारी चापाकलों में से 40 फीसदी चापाकल खराब व जर्जर हालत में हैं। ऐसे चापाकलों से लोगों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों का हलक तपती गर्मी में सूख रहा है। लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए दूर से पानी लाना पड़ता है। जो चापाकल चालू हालत में हैं, उनसे पानी भरपूर मात्रा में नहीं निकलता। लोगों को एक बाल्टी पानी के लिए घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है, तभी उन्हें पानी मिल पाता है। प्रखंड की आबादी करीब एक लाख बीस हजार है। पूरी आबादी के लिए विभाग की ओर से मात्र 793 चापाकल लगाए गए हैं, जो लोगों क...