हजारीबाग, जून 24 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक पुलिस ने चक के आगे शिव मंदिर परिसर से झाड़ी में पड़ी एक स्कूटी जब्त कर थाना ले गई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले इचाक बाजार से एक स्कूटी की चोरी हो गयी थी। जिसका आवेदन गाड़ी ऑनर ने थाना में दिया था। पुलिस जांच पड़ताल कर ही रही थी। इसी बीच सोमवार की सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि लावारिस हालत में स्कूटी मंदिर परिसर के झाड़ी में पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी को जब्त थाना ले गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी बरका खुर्द गांव के किसी व्यक्ति का है। जो स्कूटी को बाजार में खड़ा कर सामान खरीदने गया था ।इसी बीच उसकी चोरी हो गई। अंदेशा लगाया जा रहा है कि स्कूटी में फ्यूल खत्म हो जाने के कारण चोरों ने पुलिस और ग्रामीणों के डर से स्कूटी को झाड़ी में छोड़कर कर भाग गया होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...