हजारीबाग, जून 26 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए दो दिनों में आठ फरार वारंटी को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया।इससे क्षेत्र के वारंटी, नशेड़ियों और उसके कारोबार में शामिल लोगों में हड़कंप मची हुई है। पुलिस ने बताया कि दो दिनों में गिरफ्तार कर जिन आठ फरार वारंटी को सलाखों के पीछे भेजा गया है उनमें तिलरा गांव के अर्जुन साव, द्वारिका साव, रतनपुर के भरत महतो, नारायण भईया, चंपा नगर नावाडीह के बनवारी गोप, कुटुम सुकरी गांव के नवीन कुमार यादव बरकाकाला गांव के विजय कुमार मेहता और वर्मा गांव के राजेश कुमार मेहता शामिल है। इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सभी वारंटी पुलिस के गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे हैं जिसकी तलाश पुलिस को वर्षों से थी। उन्होंने कहा कि अपराधियों, फरार वारंटी, नशेड़ियों के खिलाफ पुलिसिया अभियान ...