हजारीबाग, जून 17 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाए गए छापामारी के दौरान इचाक के लुंदरू और हदारी गांव से ड्रग्स कारोबारी दो महिला को गिरफ्तार किया । जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया। जेल भेजे जाने वाली महिलाओं में लुंदरू गांव के कविलाश देवी पति गणेश मेहता तथा हादरी गांव के जागेश्वरी देवी पति रामचंद्र मेहता शामिल है। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ कांड संख्या 85/25 15 जून को केस दर्ज किया गया था। जिसके तहत उनके घरों की तलाशी ली गई और दोनों को दबोचा गया। पुलिस नेबताया कि ड्रग्स कारोबारी महिलाएं उम्र दराज है।जो पिछले कई सालों से ब्राउन शुगर के काले कारोबार में संलिप्त थी। पूर्व में गिरफ्तार ब्राउन शुगर के सेवन करने और कारोबार करने वाले युवकों ने दोनों महिलाओं के खरीद बिक्री में सम्मिलित होने की...