हजारीबाग, मई 8 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक पुलिस ने अलग अलग मामले में फरार वारंटियों में से चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इचाक में बढ़ते अपराध को नियंत्रण करने के लिए तीन अलग अलग मामलों में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें डुमरौंन मामले में कांड संख्या 30/25 के तहत मो अख्तर हुसैन उर्फ पिता मो मकसूद आलम ग्राम डुमरौंन। जबकि दूसरा मामला मोटरसाइकिल चुरा कर भाग रहे रणधीर कुमार पिता रामचंद्र प्रसाद मेहता ग्राम सिझुवा को कांड संख्या 66/25 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं 6 मई की रात्रि को इचाक मोड़ के पास बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी सेंटर में ताला को चोरी के नियत से तोड़ते हुए पुलिस के हत्थे चढ़े कांड संख्या 67/25 के अभियुक्त रंजन कुमार मेहता पिता विष्णु प्रसाद मेहता और संजीत कुमार पिता कुलदीप प्रसाद...