हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक के उरुका गांव निवासी होमगार्ड जवान शंकर कुमार मेहता 32 वर्ष पिता छोटन महतो की मौत सड़क हादसे में हो गई। घटना मंगलवार शाम की है। वह मंगलवार शाम में ड्यूटी देने बाइक से उरीमारी जा रहे थे । इसी दौरान अज्ञात वाहन से उसकी सीधी टक्कर हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर निकल गया। घटना में बसंत के सिर पर चक्का चढ़ जाने के कारण मौत घटनास्थल पर ही हो गई। साथ ही बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद बड़कागांव पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद शंकर के बड़े भाई बसंत कुमार पूरी मेरी पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने हजारीबाग ले गए। टक्कर इतनी जोरदार था कि घटनास्थल पर ही शंकर की मौत हो गई शंकर के मौत की खबर मिली घर में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था घटना की सूचना मिलने के बाद प...