हजारीबाग, मई 3 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के हदारी मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। जिसकी पहचान किरण देवी 55 वर्ष, पति सुखदेव मेहता ग्राम बोंगा के रूप में हुई है। घटना शनिवार दो बजे दिन की है। मृतिका किरण देवी मोकतमा निवासी दामाद दीपक मेहता के घर से शनिवार को बाइक से बोंगा वापस लौट रही थी। बाइक जैसे ही हदारी चौक पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होते हुए बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के कारण दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। महिला किरण देवी को गंभीर चोट लगी लगी थी जबकि दीपक मेहता को हल्की चोट। घटना के बाद समाज सेवी दिलीप प्रसाद मेहता, पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से किरण देवी को शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां चेक करने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच चालक कार ...