हजारीबाग, सितम्बर 24 -- इचाक, प्रतिनिधि । इचाक के रतनपुर मिडिल स्कूल का ताला तोड़कर मंगलवार की रात गोदाम में रखा 16 पैकेट एमडीएम चावल की चोरी कर ली। बुधवार को नौ बजे स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक स्कूल पहुंचने पर देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है। गोदाम का ताला टूटा देख एमडीएम चावल का स्टॉक पंजी से मिलान किया तो पाया कि 16 बोरी चावल गायब था। स्कूल में चोरी की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के ऑफिसर बिरसा टूटी और नसीम अख्तर ने स्थिति का जायजा लिया। मामले में प्रभारी प्राचार्य किशोर कुमार मेहता ने इचाक थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि चोर तीन तालों को तोड़कर गोदाम तक पहुंचे। चोरी की घटना को अंजाम देने में अगल-बगल के चोरों के हाथ होने का संदेश जाते हैं। सात दिनों के भीतर स्कूल में चोरी की दूसरी घटना...