हजारीबाग, जून 27 -- इचाक, हजारीबाग, प्रतिनिधि। प्रखंड के बोंगा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 19 छात्राएं बीमार हैं। जिनका इलाज गुरुवार को सीएचसी के ओपीडी में डाक्टर एंजेल स्वाति गुड़िया ने किया। सभी बीमार छात्राओं को स्कूल प्रबंधन ने निजी वाहन से अस्पताल लाया गया। छात्राएं पिछले पांच -सात दिनों से वायरल फीवर, सिर दर्द, बदन दर्द, घाव, खुजली और खांसी से पीड़ित पाई गई। सीएचसी प्रभारी डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंची सभी छात्राओं का इलाज कर जरूरी दवा दे दी गई है । कई छात्राओं का ब्लड सैंपल भी लिया गया है जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद बीमारी से संबंधित दवाइयां छात्राओं को दी जाएगी। बीमार छात्राएं कक्षा छह से लेकर 12 वीं की है । स्कूल की वार्डन शोभा पांडे ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से स्कूल पहुंचकर बीमार छात्रों का...