हजारीबाग, जनवरी 16 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक के बरियठ गांव निवासी संजय रजक उम्र 48 वर्ष पिता स्व गुरु चरण रजक की मौत गुरुवार को नौ बजे सुबह ठंड लगने से हो गई। मृतक इचाक मोड़ स्थित कुलदीप होटल में पानी भर कर परिजनों का पालन पोषण करता था। परिवार वालों ने ठंड लगने की आशंका जतायी है। कहा कि कंपकंपाती ठंड के बीच गुरुवार की सुबह पानी भरने के लिए होटल पहुंचा। वह एक बार होटल में पानी पहुंचा कर दूसरा खेप लाने जा रहा था इसी दौरान होटल के बाहर उसे चक्कर आया और मूर्च्छित होकर गिर पड़ा। बेहोशी हालत में होटल संचालक के सहयोग से लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत बता दिया गया। संजय की मौत की खबर उसके घर पहुंचते ही पत्नी और तीन बच्चों के रोने धोने से गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि उसके घर की स्थिति अत्यंत दयनीय है। वह घरा...