हजारीबाग, फरवरी 27 -- इचाक(हजारीबाग) प्रतिनिधि इचाक क्षेत्र अंतर्गत डुमरौन गांव के पीपर टोला स्थित न्यू सनातनी हिंदुस्तान चौक पर लगे लोहे के स्तंभ में महाशिवरात्रि पर लाउडस्पीकर का चोंगा बांधने के विवाद में दो पक्षों के हिंसक झड़प हो गई। एक दूसरे पर पत्थरबाजी में आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए हैं। इस दौरान उपद्रवियों ने एक कार, छह बाइक, एक स्कूटी और साइकिल को आग के हवाले कर दिया। वहीं उपद्रवियों ने सड़क पर खड़े एक ऑटो को पलट दिया। एक बाइक को कुएं में धकेल दिया। घटना में साइकिल लेकर कुल आठ वाहन जला दिए गए हैं। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए उपद्रवियों की धड़पकड़ के लिए सर्च अभियान चलाना शुरू कर दिया है। घटना के बाद से पूरे डुमरौन गांव के गली मुहल्लों में सन्नाटा परसा हु...