हजारीबाग, जुलाई 16 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले के इचाक अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने पांच जुलाई को हिंदुस्तान में छपी खबर पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने तीन लोगों समेत इचाक सीओ के खिलाफ परिवाद वडा दायर मामले में कहा है कि संबंधित भूखंड मेरे मेरे समय में ऑनलाइन नहीं किया गया है। उस समय कोई दूसरा अंचल अधिकारी पद स्थापित थे। यह उनके समय का मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष बड़ा अखाड़ा के महंत विद्यानंद दास ने संबंधित भूखंड का कोई भी दस्तावेज के साथ अंचल कार्यालय को आवेदन नहीं दिया है।अगर आवेदन दिया होता तो इसका जांच पड़ताल किया जाता। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष अखाड़ा के महंत विजय आनंद दास को समस्या एवं दस्तावेज के साथ कार्यालय में आवेदन देना चाहिए था। उसके बाद ही परिवार पत्र दाखिल करने का कदम उठाया जाना चाहिए था। बहरहाल...