रामगढ़, मई 10 -- केदला, निज प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी इचाकडीह में मंडा पूजा का आयोजन किया जाएगा। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मंडा पूजा का प्रारंभ 07 मई को होगा। वहीं 15 मई की रात्रि में मेला के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं 16 मई को सुबह बनस झूला के साथ पूजा संपन्न होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद और राज्यसभा सांसद खीरु महतो होंगे। वहीं विशिष्ठ अतिथि में मांडू विधायक निर्मल महतो, राजू महतो, बिहारी महतो, एलके राय, एसके त्रिवेदी, एससी गुप्ता होंगे। पूजारी ललन बाबा महाराज, बिनोद रजवार और धनेश्वर सिंह होगें। पूजा को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष सीताराम रजवार, सचिव देवनंदन रजवार, कोषाध्यक्ष सुरेश रजवार...