खगडि़या, मई 13 -- खगड़िया । नगर संवादाता खगड़िया अलौली पथ के इचरूआ के निकट ऑटो व बाइक के बीच सोमवार की शाम हुई टक्कर में जीएनएम समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान सन्हौली के रहने वाली अरुण साह की पत्नी कुंदन कुमारी और बेगूसराय जिले के बलिया के रहने वाले बाइक सवार रंजीत पोद्दार के रूप में किया गया है। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला हरिपुर में ड्यूटी पर टेम्पो से जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार ने टेम्पो में जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...