चाईबासा, जुलाई 2 -- चाईबासा। इग्नू स्टडी सेंटर महिला कॉलेज चाईबासा में जून सत्रांत 2025 की परीक्षा का संचालन सुचारु रूप से शुरू हुआ। यह परीक्षा 12 जून से आरंभ हुई है जो 19 जुलाई तक संचालित होगी। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हो रही है। जिसमें कुल 5172 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इग्नू में जुलाई सत्र 2025 के अंतर्गत स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए ऑनलाइन नामांकन भी आरम्भ हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई है। साथ ही द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के लिए पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इच्छुक नामांकन ले सकते हैं। उपरोक्त जानकारी इग्नू समन्वयक ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...