दरभंगा, मार्च 18 -- दरभंगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जनवरी 2025 सत्र के लिए बीएड एवं बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन गत 16 मार्च को किया गया। दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र पर आयोजित हुई। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में बीएड में प्रवेश के लिए 668 एवं बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए कुल 63 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 सत्र में ऑनलाइन-ओडीएल मोड में नामांकन एवं पुन: पंजीकरण 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ (सर्टिफिकेट एवं सेमेस्टर बेस्ड कार्यक्रमों को छोड़कर) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31...