रांची, जुलाई 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के जुलाई- 2025 शैक्षिक सत्र में पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया से संबंधित स्नातक एवं स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा के कई पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने का अवसर है। इच्छुक छात्र-छात्राएं इनमें 31 जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं। पत्रकारिता और जनसंचार, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि में स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों का उद्देश्य मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया सहित) और संचार में कुशल मानव संसाधन का विकास करना है, जिसमें परिवर्तन और विकास के एक साधन के रूप में मीडिया की समग्र समझ हो। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार (एमएजेएमसी), एमए पत्रकारिता एवं डिजिटल मीडिया (एमएजेडीएम), एमए पत्रकारिता एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (एमएजेईए...