जामताड़ा, जून 14 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि। जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में शुक्रवार को जून 2025 की सत्रांत परीक्षा के दूसरे दिन बीए, एमए की द्वितीय पाली की परीक्षा हुई। दूसरे दिन की परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों 333 में से 307 उपस्थित रहे, जबकि 26 अनुपस्थित रहे। इगनू क्षेत्रीय केन्द्र देवघर के सक्षम पदाधिकारी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ राम तपेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई। मौके पर केंद्राधीक्षक पूनम कुमारी, प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह सहित राम प्रकाश दास, किरण बर्नवाल, मनोज कुमार सिंह, दिनेश किस्कू, दया शंकर यादव, कृष्ण कुमार द्विवेदी, संजय कुमार सिंह, मनीषा पॉल, मृदुला मंडल, शशि कला शर्मा, हरनंदन पंडित, नवल किशोर सिंह, उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, कुमारी रेखा शर्...