कुशीनगर, सितम्बर 17 -- कुशीनगर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू ) ने जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर से बढ़ाकर 06 अक्तूबर कर दिया है। इसके बाद सात अक्तूबर से 20अक्तूबर तक 1100 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जायेंगे। इसकी जानकारी देते हुये बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. गौरव तिवारी ने बताया कि इग्नू ने दिसंबर 2025 सत्र की सत्रांत परीक्षा के लिए बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जो भी विद्यार्थी पिछले वर्ष या इस वर्ष जून सत्र की परीक्षा में किसी कारण शामिल नहीं हो पाए हैं, वह परीक्षा फॉर्म भरकर दिसंबर में परीक्षा दे सकते हैं। इग्नू में बीए, बीकॉम और एमए में परीक्षा का स्वरूप सेमेस्टर में नहीं बल्कि वार्षिक है।

हिंद...