देवघर, जुलाई 17 -- देवघर,प्रतिनिधि। इगनू अध्ययन केंद्र कोड -87012 डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज जसीडीह में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन की तिथि का विस्तार 15 जुलाई 2025 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2025 कर दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए इग्नू अध्ययन केंद्र कोड 87012 के समन्वयक डॉ. रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि जो शिक्षार्थी अभी तक नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए है, वह इग्नू के ऑफिशल वेबसाइट इग्नू डॉट एसी डॉट इन पर सर्च कर ऑनलाइन नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई तक करा सकते हैं। इग्नू अध्ययन केंद्र कोड 87012 में स्नातकोत्तर के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे - संस्कृत,ज्योतिष, वेद, हिंदू अध्ययन, भगवत गीता, भूगोल,मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, ग्रामीण विकास,लोक प्रशासन, समाजशास्त्र ,दर्शनशास्त्र, गांधी वि...