मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी सत्र 2026 के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इस सत्र में इच्छुक अभ्यर्थी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। समन्वयक प्रो. एके सिंह ने बताया कि इग्नू देश का प्रमुख मुक्त विश्वविद्यालय है, जो गुणवत्तापूर्ण, सुलभ एवं किफायती शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...