देवघर, जून 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। इग्नू नई दिल्ली मुख्यालय से प्राप्त अद्यतन अधिसूचना के अनुसार इग्नू अध्ययन केन्द्र (87012) डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज जसीडीह में हिंदुस्तानी संगीत में स्नातक कार्यक्रम की अधिकारिक रूप से शुरूआत कर दी गयी है। इस बात की जानकारी देते हुए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक (प्र.) अरविंद मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पूरे संताल परगना तथा गिरीडीह जिले में यह एक मात्र केन्द्र है, जहां यह कार्यक्रम उपलब्ध है। इसके शुरू होने से अन्य जिले के अभ्यर्थी भी लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सत्रांत परीक्षा अपने निकटतम परीक्षा केन्द्र पर दे पाएंगे। लेकिन प्रायोगिक कार्य के लिए उन्हें अपने केन्द्र पर उपस्थित होकर प्रायोगिक कार्य करना होगा। साथ ही उसी अधिसूचना के द्वारा समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर भी केन्द्र में शुर...