भभुआ, अगस्त 1 -- एसवीपी कॉलेज में इग्नू ने पढ़ाई के लिए 26 विषय की दी है स्वीकृति महाविद्यालय के परीक्षा भवन में 15 अगस्त तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के इग्नू लर्नर सपोर्ट सेंटर में नए सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई। महाविद्यालय के परीक्षा भवन में स्नातक में दाखिला लिया जा रहा है। इस महाविद्यालय में 26 विषयों में दाखिला लिया जा रहा है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के समन्वयक अजीत कुमार राय ने बताया कि इग्नू की ओर से सभी अधिसूचित कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में दाखिला लेने का निर्देश मिला है, जिसके तहत नामांकन लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नामांकन कि नामांकन लेने की अंतिम तारीख 15 अगस्त तक निर्धारित की गई है। नि...