मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी सत्र 2026 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इस सत्र में अभ्यर्थी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। सनातन धर्म महाविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. रिम्पल पुंडीर ने बताया कि केंद्र पर कला, वाणिज्य, प्रबंधन, शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, पत्रकारिता, पर्यावरण,योग ,लाइब्रेरी साइंस सहित अनेक विषयों में पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। प्राचार्य प्रो. डॉ.सुधीर कुमार पुंडीर ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन इग्नू के समर्थ पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्न...