मुरादाबाद, जुलाई 16 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षिक सत्र जुलाई में नए प्रवेश के साथ ही री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है। इग्नू में प्रवेश को इच्छुक विद्यार्थी 300 से ज्यादा डिप्लोमा, स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। हिंदू कालेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. एके सिंह ने बताया कि विद्यार्थी किसी अन्य विश्वविद्यालय में रेगुलर पढ़ाई करते हुए साथ ही साथ इग्नू से भी किसी दूसरे कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...