रुद्रपुर, अगस्त 27 -- खटीमा। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खुले इग्नू अध्ययन केंद्र में मास कम्युनिकेशन सहित कई कोर्स खुल गए हैं। बुधवार को एक बयान में इग्नू प्रभारी डॉ. फखरुद्दीन राही ने बताया कि इग्नू केंद्र में अब बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, स्नातकोत्तर में एमए, एमएससी के अलावा अब पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यूट्रीशन एंड हेल्थ एजुकेशन, रूरल डेवलपमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन, टूरिज्म स्टडी, स्कूल लीडरशिप एंड मैनेजमेंट सहित दर्जनों नए कोर्स आ गए हैं। उन्होंने कहा कि यह केंद्र उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद हैं, जो नौकरी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। प्रवेश के लिए नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए पंजीकरण कराना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...