सहरसा, जनवरी 17 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। इग्नू में नये सत्र में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ए.एस. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा का क्षेत्राधिकार तहत आठ जिलों में सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगडिया, पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज पर विस्तृत है। इस क्षेत्र में इग्नू का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा का लोकतन्त्रीकरण करना तथा उत्तर बिहार के अपेक्षाकृत अविकसित एवं शैक्षणिक रूप से वंचित क्षेत्रों में शिक्षार्थियों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि इग्नू मुख्यालय के द्वारा इस क्षेत्र में दो नए शिक्षार्थी सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। नवस्थापित शिक्षार्थी सहायता केन्द्र एम. जे. एम. महिला कॉलेज, कटिहार, जहाँ...