लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- सीजीएन पीजी कॉलेज में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र-27131 में जून की नवीन प्रवेश तिथि बढ़ाकर अब 15 अगस्त कर दी गई है। इच्छुक छात्र अब बीए, बीकॉम, एमए और रोजगारपरक सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सों में ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। इस केंद्र पर स्नातक: बीए, बीकॉम, परास्नातक एमए (हिंदी, अंग्रेज़ी, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, ग्रामीण विकास),डिप्लोमा कोर्स आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास, अनुवाद, खाद्य एवं पोषण और छह माह के रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स किए जा सकते हैं। नवीन प्रवेश के लिए वेबसाइट: ignouadmission.samarth.edu.ईं,रि-रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट: onlinerr.ignou.ac.ईं, दोनों के लिए अंतिम तिथि: 15 अगस्त की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...