बदायूं, जून 21 -- राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र पर 15 जुलाई तक इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। नवीन प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। पंजीकरण की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है। केंद्र समन्वयक डॉ. संजीव राठौर ने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर लॉगिन कर क्षेत्रीय केंद्र अलीगढ़-कोड-47 के तहत राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र कोड 47043 पर आवेदन किया जा सकता है। इग्नू अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों में बीए, बीकॉम पाठ्यक्रमों सहित दो वर्षीय अवधि के छह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हिंदी, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, एमकॉम विषयों में एवं ग्राम विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा जैसे पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं। एक वर्षी...