रांची, मई 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। इग्नू ने जुलाई 2025 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्रीय निदेशक डॉ शुभकांत मोहंती ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया गया है। अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है। इग्नू के बैचलर डिग्री के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा मास्टर्स डिग्री के द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अंतर्गत सभी कंप्यूटर/मैनेजमेंट कार्यक्रम शामिल हैं। डॉ मोहंती ने बताया कि अब छात्र आगामी वर्ष/सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, चाहे उन्होंने पिछली परीक्षा दी हो या नहीं, या फिर पाठ्यक्रम पूर्ण किया हो या नहीं। इच्छुक छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in या www.onlinerr.ignou.ac.in लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दु...